Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘Suryakumar Yadav की कमजोरी क्या है? पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच ने दिया ये जवाब

[ad_1]

Suryakumar Yadav: पिछले साल टी20 में तूफानी बैटिंग करके नंबर वन बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव इस वक्त बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बाद आईपीएल में भी उनका बल्लाा खामोश है। अब सूर्या की फॉर्म और उनकी कमजोरी को लेकर पाकिस्तान टीम गेंदबाजी कोच रह चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टैट ने बड़ा बयान दिया है।

शॉन टैट ने सूर्या की कमजोरी का भी खुलासा किया। शॉन टैट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने भले ही काफी ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वो विराट कोहली की तरह एक ऑर्गेनाइज्ड (संतुलित) क्रिकेटर नहीं हैं और ये उनका एक कमजोर पक्ष है।

इसे भी पढ़ें:  ‘मैंने एक लिस्ट बना रखी है…’ मॉडल के साथ विवाद के बाद पृथ्वी शॉ का झलका दर्द

शॉन टैट ने सूर्या को लेकर दिया ये बयान

शॉन टैट ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर आप ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को देखें तो कभी तो वो काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे लेकिन कभी एकदम खराब फॉर्म में रहे। सूर्यकुमार यादव का भी ऐसा ही है। उनके पास सारे शॉट्स हैं लेकिन कई बार वो लापरवाह हो जाते हैं।’

लापरवाही भरे शॉट्स खेल देते हैं सूर्या

टैट ने आगे कहा कि ‘निश्चित तौर पर सूर्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन आप ये नहीं कह सकते हैं कि जब वो क्रीज पर आते हैं तो काफी ऑर्गेनाइज लगते हैं। विराट कोहली काफी ऑर्गेनाइज प्लेयर हैं। सूर्यकुमार यादव इनिंग के हिसाब से चीजों को चेंज कर सकते हैं लेकिन शायद उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी होती है कि कई बार वो लापरवाही भरे शॉट्स खेल देते हैं।’

इसे भी पढ़ें:  'कभी सोचा नहीं था कि मैं', पुजारा ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में गोल्डन डक हुए थे

दरअसल, सूर्यकुमार यादव पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया था। वह तीनों ही मैचों में गोल्डन डक हुए थे। तीनों पारियों में उन्होंने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था।

2 मैचों में बनाए सिर्फ 16 रन

इसके बाद आईपीएल के शुरुआती दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा। वह सिर्फ 16 रन ही बना पाए हैं। सूर्या की फॉर्म मुंबई इंडियंस समेत टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि इसी साल वनडे विश्वकप होना है, जिसमें सूर्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  इंदौर के स्वाद के दीवाने हुए राहुल द्रविड़, Video

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल