Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘Valentine’s Day बनाने में मेरी मदद करो’ फैन के सवाल पर दिनेश कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब और लूट ली महफिल

[ad_1]

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन नागपुर के स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी नजर आने वाले हैं। वे भारतीय टीम की तरफ से नहीं बल्कि कांमेंट्री टीम ने होंगे। नागपुर टेस्ट शुरू होने से पहले उन्होंने ट्विटर पर #askDK कैंपेन चलाकर लोगों को उनसे सवाल पूंछने का मौका दिया। इसमें कार्तिक ने कई सवालों का जवाब दिया जिसमें एक सवाल ने तो कार्तिक को भी हैरान कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  गिर गया सतीश की जिंदगी के थियेटर का पर्दा

जब फैन ने कार्तिक से मांगी वेलेंटाइन डे मनाने में मदद

दरअसल इन दिनों विश्व भर में वेलेंटाइन विक चल रहा है और हर किसी को इसे मनाने की इच्छा रहती है। ऐसे में ट्विटर पर Askdk पर एक फैन ने दिनेश कार्तिक से पूछा, ” सर इस साल किसी के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए मेरी मदद कीजिए” बेशक यह सवाल थोड़ा अजीबोगरीब था। लेकिन दिनेश इसका जवाब देने में बिल्कुल भी नहीं कतराए और ऐसा जवाब दिया कि सभी को हंसी आ गई।

इस मजेदार सवाल पर कार्तिक ने फैन को रिप्लाई देते हुए एक GIF शेयर किया, जिसमें एक इंसान खुद को उंगली दिखाते हुए आईने में देख रहा है। इससे कार्तिक उसे ये साफ इशारा कर रहे हैं कि मेरे से मदद मांगने से अच्छा है कि खुद से ही इसे अकेले बना लो।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम से बाहर चल रहे कार्तिक

दिनेश कार्तिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर थे। हालांकि वह एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2022 में एक शानदार सीज़न के साथ सुर्खियों में लौट आए, जिसमें उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद फिनिशर की भूमिका में स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की और जून 2022 तक टी20 लाइनअप फॉर्म में अपनी जगह पक्की कर ली। जिसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेलने का मौका मिला लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए और इसके बाद से ही वे टीम से बाहर चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  मोहम्मद रिजवान का हाहाकार, पीएसएल में सेंचुरी ठोक मचाया गदर, देखें वीडियो



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल