Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘Virat Kohli से कई गुना ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा’ पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली

[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और दुनियाभर में अपनी स्किल्स और तकनीक के लिए मशहूर हैं। इन दोनों ने कई बार बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को जिताया है। दोनों एक दूसरे का खूब सम्मान करते हैं लेकिन इनके फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी इन दोनों की हमेशा तुलना करते रहते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सोहेल खान ने रोहित शर्मा को कोहली से बेहतर बताया है।

यूट्यूब चैनल पर ‘नादिर अली पॉडकास्ट’ शो पर बोलते हुए, सोहेल भारत के खिलाफ अपने 2015 के विश्व कप मैच को याद कर रहे थे, मेन इन ब्लू के खिलाफ ये उनकी एकमात्र उपस्थिति थी, जहां उन्होंने 55 रन देकर 5 विकेट लिए थे जो कि उनके करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इस पर चर्चा के दौरान अचानक उन्होंने अपना फोकस रोहित शर्मा पर शिफ्ट कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  Sidharth-Kiara Wedding: करण जौहर ने सिद्धार्थ-कियारा को दी बधाई, लिखा- मैजिकल लव स्टोरी

कोहली महान बल्लेबाज पर रोहित की तकनीक शानदार

सोहेल ने इस इंटरव्यू कोहली को एक “बड़ा बल्लेबाज” कहा इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि वह एक गेंदबाज के दृष्टिकोण से रोहित की तकनीक की प्रशंसा करते हैं और इसलिए वह रोहित को ज्यादा लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं।

उन्होंने कहा कि-‘ मैं कोहली का सम्मान करता हूं क्योंकि वह बहुत बड़े बल्लेबाज हैं। लेकिन गेंदबाज के रूप में मुझे लगता है कि रोहित शर्मा उनसे कहीं बेहतर बल्लेबाज हैं। उनकी तकनीक शानदार है। वह गेंद को बहुत देर से खेलता है, जैसे उसके पास दुनिया में हर समय होता है,”

इसे भी पढ़ें:  Suzie Bates ने रचा इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज

‘रोहित ने पिछले 10-12 साल में दबदबा बनाया है’

जब एंकर ने उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित के हालिया संघर्ष के बारे में याद दिलाया, तो सोहेल ने उन्हें यह कहते हुए चुप करा दिया, “पिछले 10-12 वर्षों में उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है।”

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल