Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय’, रोहित शर्मा ने क्यों कही यह बात

[ad_1]

India vs Australia: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से पहला टेस्ट शुरू होने जा रहा है। लेकिन इस मैच से पहले जो सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वह यह है कि शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव में से किसे मौका मिलेगा। आज जब कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंच तो पत्रकारों ने सबसे पहले उनसे यही सवाल किया। जिस पर कप्तान रोहित शर्मा ने मजेदार जवाब दिया।

‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे सबसे पहले यही सवाल किया कि सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल में से किसे पहले टेस्ट में मौका मिलेगा, जिस पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय’ जिससे क्लीयर हो गया है कि रोहित प्लेइंग-11 को लेकर कोई संकेत नहीं देना चाहते हैं।

और पढ़िए –Ranji Trophy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही…ठोका शतक…12 गेंद में कूट डाले 50 रन

इसे भी पढ़ें:  वेजिटेरियन हो गए हैं Virat Kohli, छोले-कुल्चे के बारे में बताई खास बात

यह कड़ा फैसला होता है

प्लेइंग इलेवन के सवाल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘पिच को देखने के बाद ही प्लेइंग इलेवन होती है। क्योंकि यह एक कड़ा फैसला होता है। हमें पता हैं कि टीम के काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। यह टीम के लिए अच्छा संकेत भी हैं। लेकिन किस खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए यह हमें पिच को देखने के बाद ही करना होता है। तभी सही प्लेइंग इलेवन चुनी जा सकती है। रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को संदेश दे दिया गया है कि हम पिच के आधार पर ही खिलाड़ियों को खिलाने के लिए तैयार हैं। यह एक सामान्य सी बात है।

दरअसल, यह सवाल इसलिए भी सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि केएल राहुल का हालिया फॉर्म में अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में क्या उन्हें पहले टेस्ट से बाहर किया जाएगा या नहीं। हालांकि इसको लेकर अब तक कायासों का दौर ही। खास बात यह है कि टीम में पहली बार शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव भी शानदार फॉर्म में हैं। जबकि शुभमन गिल का बल्ला भी जमकर हल्ला मचा रहा है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के फैंस अपने-अपने फेवरेट प्लेयर को मौका दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  'दिल्ली जैसी पिचों पर...,' राहुल द्रविड़ ने KL Rahul पर तोड़ी चुप्पी

किशन या केएस भरत

वहीं ईशान किशन को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। लेकिन टेस्ट में उनका डेब्यू होगा या नहीं यह भी बड़ा सवाल है। जब इसको लेकर रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग करते हुए हमारे लिए अच्छी बल्लेबाजी भी की है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में यह भूमिका निभा सकते हैं। हमारा शीर्ष क्रम मजबूत है और सभी खिलाड़ी रन बना रहे हैं, ऐसे में जब हम कल मैच में पहुंचेंगे तो कोशिश करेंगे कि सबकुछ अच्छा किया जाए।’

और पढ़िए –IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार हैं विराट कोहली, मैच से पहले किया Tweet

इसे भी पढ़ें:  वानखेड़े में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

यानि कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। खास बात यह है कि इस वक्त टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए और किसे नहीं यह कप्तान रोहित शर्मा और मेनेजमैंट के लिए बड़ा सवाल है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment