Sensex Nifty Drop News: बीते सप्ताह शेयर बाजार की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। सोमवार को बाजार उछाल के साथ खुला और अधिकांश समय हरे निशान पर कारोबार करता रहा, लेकिन आखिरी घंटे में हुई भारी बिकवाली ने बाजार को लाल निशान पर पहुंचा दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 217.41 अंकों की गिरावट के साथ 74,115.17 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 92.20 अंक टूटकर 22,460.30 पर बंद हुआ।

मार्केट कैप में गिरावट
इस गिरावट के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) 393.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 398.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह, BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4.92 लाख करोड़ रुपये घट गया। आज BSE पर 129 कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि 11 स्टॉक में अपर सर्किट लगा।
स्मॉलकैप और मिडकैप में भी गिरावट (Smallcap and Midcap also Drop)
आज BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.46% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.11% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह, NSE के निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.86%, ऑटो इंडेक्स में 1.22%, फार्मा इंडेक्स में 0.60% और IT इंडेक्स में 0.47% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, FMCG इंडेक्स 0.22% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
शेयरों का प्रदर्शन Stock Performance Today
BSE पर आज कुल 4,229 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,203 शेयर हरे निशान पर और 2,877 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 149 शेयर बिना किसी बदलाव के सपाट बंद हुए।
एक्सपर्ट्स की राय (Experts Opinion)
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। फिलहाल ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है, जो बाजार को तेजी का बड़ा संकेत दे सके। पिछले पांच महीनों से बाजार में जो दबाव बना हुआ है, उसका प्रभाव कम होने में अभी समय लग सकता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और बाजार की स्थिति को ध्यान में रखकर ही निवेश के फैसले लें।
- HPBOSE 12th English Exam Date: हिमाचल के 2,300 परीक्षा केंद्रों इस दिन आयोजित होगी 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा..!
- Skoda Kylaq SUV: जानिए इसके दमदार इंजन, माइलेज और टॉप फीचर्स के बारे में..!
- Tata Nexon: क्यों है यह भारत की सबसे पसंदीदा कार खरीदने से पहले जानें पूरी जानकारी..!
- Kawasaki Ninja ZX-10R: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें इस सुपरबाइक की पूरी डिटेल..!
- Student Suicide News बिलासपुर : रैगिंग से तंग नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या का किया प्रयास