Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना: कबाड़ स्‍टोर में अचानक ब्‍लास्‍ट होने से एक व्‍यक्ति की मौत

ऊना: कबाड़ स्‍टोर में अचानक ब्‍लास्‍ट होने से एक व्‍यक्ति की मौत

ऊना|
जिला ऊना के साथ लगते झलेड़ा में एक कबाड़ स्‍टोर में ब्‍लास्‍ट होने का मामला सामने आया है। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है व्‍यक्ति झलेड़ा का ही रहने वाला था व दिव्‍यांग था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम व प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया है। ऊना के एएसपी प्रवीण धीमान व थाना प्रभारी सहित पूरी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब साढ़े दस बजे राजिंदर पुत्र बहादुर सिंह करीब 40 वर्ष रोजाना की तरह कबाड़ के सामान को तोड़कर अलग अलग कर रहा था। तो अचानक से एक विस्फोट हुआ, जिसमें वह बुरी तरह से छलनी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  गगरेट पुलिस ने अवैध रूप से लकड़ी ले जाने वाली 28 गाड़िया की जब्त

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जगह को सील किया है। हालांकि अभी जांच की जा रही है कि विस्फोट कैसे और किस वस्तु में हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घर भी इसकी धमक से कांप गए और राजिंदर करीब दस फीट दूर जाकर गिरा। पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है और मौके से सैंपल एकत्रित किए हैं।

एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। फोरेंसिक टीम को मौके के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। विस्फोट कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना के अम्ब में सनसनीखेज वारदात, घर में अकेली नाबालिग लड़की की बेेरहमी से हत्या
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment