Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना के हरोली में गोलीकांड, रेत लेने गए युवकों पर व्यक्ति ने चलाई गोली ,दो घायल

mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

प्रजासत्ता।
ऊना जिला के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते पालकवाह गांव स्थित सोमभद्रा नदी के किनारे सोमवार देर शाम गोलीकांड की सनसनीखेज घटना सामने आई । इस वारदात में गोलियों के छर्रे लगने के चलते दो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं । घायलों की पहचान हरोली उपमंडल के हलेड़ा बिलना गांव निवासी लखजिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह तौर पर हुई है । फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है ।

बताया जा रहा है की दोनो युवक ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरने के लिए नदी में जा रहे थे। लेकिन आरोपी व्यक्ति ने अपनी जमीन से ट्रैक्टर नहीं गुजरने देने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है । आरोपित व्यक्ति ने दोनों ट्रैक्टर सवार युवकों पर गोली चला दी । हालाँकि गोली किसी भी युवक को नहीं लगी लेकिन गोली के छर्रे दोनों युवकों को जा लगे ।

इसे भी पढ़ें:  Una: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भ्रामक पोस्ट करने पर इनके खिलाफ दर्ज करवाई FIR

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस को पालकवाह में गोली चलने की सूचना मिली थी । जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment