Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में कंपनी दफ्तर से 6.74 लाख चोरी, आरोपी कर्मचारी फरार

चोरी पैसो की

ऊना|
ऊना जिले के हरोली में खुली एक कंपनी के दफ्तर से 6.74 लाख रुपये से अधिक चोरी हुए हैं। आरोप इसी कंपनी के एक कर्मचारी पर लगे हैं, जो दक्षिण दिल्ली निवासीपुरी का रहने वाला है और फरार बताया जा रहा है।

आकाशदीप निवासी पालकवाह ने हरोली थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। IPC की धारा 381 के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, वह गोयल फूड वॉल्ड कंपनी हरोली में कार्यरत है। उन्होंने अपने दफतर में 6,74,820 रुपये रखे थे, जिन्हें नीरज शर्मा चुरा कर भाग गया है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में झुलसी 2 और महिलाओं की PGI में मौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment