Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में चरस तस्करी करने वाले दोषी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल सजा…लगाया 1 लाख जुर्माना

Himachal News, कारावास, Mandi News, Una News, Sirmour News, Hamirpur News , Solan News

ऊना|
ऊना जिला की स्पेशल कोर्ट ने एनडीपीएस के मामले में हुकुम सिंह को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी को एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी सोहन लाल कौंडल और उपन्यायवादी नवीन धीमान ने बताया कि 11 अक्टूबर 2019 को हुकुम चंद सपोरी की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा था। वह कोहाडछन के पास पुलिस टीम को देखकर पीछे भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद तलाशी में उसके बैग से 1.989 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

इसे भी पढ़ें:  ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

पुलिस ने आरोपी हुकुम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और फिर कोर्ट में चालान पेश किया था। जिला न्यायवादी सोहन लाल कौंडल ने बताया कि इस मामले में 13 गवाह पेश हुए। सुनवाई पूरी होने के उपरांत कोर्ट के जज कृष्ण कुमार ने साक्ष्यों के आधार पर हुकुम सिंह निवासी कनौज (मंडी) को 10 साल की सजा सुनाने के आदेश पारित किए।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल