Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारी बारिश से हरोली में बाढ़ जैसे हालात, स्कॉर्पियो पानी में बही

हिमाचल के हरोली में बाढ़:स्कॉर्पियो पानी में बही

ऊना|
हिमाचल के ऊना जिला में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। स्वां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, हिरोली में खड्ड में आए उफान से सड़क जलमग्न हो गया। इस दौरान सड़क पार कर रही एक स्कॉर्पियों कार पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को बचा लिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी शूट किया।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले कार मालिक गाड़ी के बोनट पर खड़ा होकर अगले हिस्से पर बाहर डालकर गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहा है। इसमें वह नाकाम रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से रस्सी बांधकर गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश भी सफल नहीं रही। इसके बाद भारी-भरकम स्कॉर्पियो कार पानी के तेज बहाव में बह गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि कार में कोई भी मौजूद नहीं था। इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Online Shopping Fraud: हिमाचल में भैंस खरीदने के चक्कर में शख्स ने गंवाए 1.75 लाख
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment