Una Bus Viral Video: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस बुधवार सुबह ऊना में हाईवे पर एक डरावना हादसा होते हुए चमत्कारिक बच गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से दौड़ रही HRTC बस अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद 360 डिग्री का चक्कर लगाते हुए सड़क किनारे की दुकानों में घुस गई। गनीमत रही कि बस पलटने से पहले रुक गई, वरना सवारों और राहगीरों की जान पर बन सकती थी।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ऊना शहर से शिमला रूट पर चल रही थी। हाईवे के एक खतरनाक मोड़ पर स्पीड ज्यादा होने से ड्राइवर का बस पर काबू खो गया। डिवाइडर से जोरदार धक्का लगने के बाद वाहन तेजी से घूमता हुआ दुकानों की तरफ बढ़ गया, लेकिन आखिरकार रुक गया। सवार यात्रियों समेत कोई घायल नहीं हुआ, सिर्फ हल्की खरोंचें आईं। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने भी संकट टलने पर राहत भरी सांस ली।
Una Bus viral video pic.twitter.com/rHXinRdhx8
— Prajasatta (@prajasattanews) October 15, 2025
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस की रफ्तार देखकर सब दहशत में आ गए थे, लेकिन शायद बस में सवार लोगों और अन्य की किस्मत अच्छी थी इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। शुरुआती जांच में ओवर स्पीड को हादसे की जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एचआरटीसी ने पूरे मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी है, जबकि ऊना पुलिस ने ड्राइवर के बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज की है। विभाग ने कहा कि अगर लापरवाही साबित हुई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।












