Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

GST Inspector Arrest: ऊना में जीएसटी इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

GST Inspector Arrest: ऊना में जीएसटी इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

GST Inspector Arrest: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में विजिलेंस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर अंशुल धीमान को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जीएसटी कार्यालय में की गई।

विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विरेंद्र कालिया ने बताया कि ऊना के एक एक्साइड बैटरी सप्लायर ने पांच से छह लाख रुपये की गलत रिटर्न फाइल की थी। इस गड़बड़ी का पता चलने पर इंस्पेक्टर अंशुल धीमान ने मामले को निपटाने के लिए सप्लायर से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में यह राशि 1.25 लाख रुपये में तय हुई। सप्लायर ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से की, जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया।

इसे भी पढ़ें:  ऊना में हादसा: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 12 मजदूर जख्मी, 2 की हालत गंभीर

मंगलवार को जब सप्लायर ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये देने के लिए इंस्पेक्टर से मुलाकात की, तो विजिलेंस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। डीएसपी फिरोज खान के नेतृत्व में टीम ने अंशुल धीमान को रिश्वत की रकम के साथ मौके पर ही धर दबोचा। रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया गया है।

एसपी विरेंद्र कालिया ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित अनियमितताओं का पता लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ें:  ऊना में महिला से ठगी. एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 78700 रुपए
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल