GST Inspector Arrest: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में विजिलेंस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर अंशुल धीमान को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जीएसटी कार्यालय में की गई।
विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विरेंद्र कालिया ने बताया कि ऊना के एक एक्साइड बैटरी सप्लायर ने पांच से छह लाख रुपये की गलत रिटर्न फाइल की थी। इस गड़बड़ी का पता चलने पर इंस्पेक्टर अंशुल धीमान ने मामले को निपटाने के लिए सप्लायर से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में यह राशि 1.25 लाख रुपये में तय हुई। सप्लायर ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से की, जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया।
मंगलवार को जब सप्लायर ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये देने के लिए इंस्पेक्टर से मुलाकात की, तो विजिलेंस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। डीएसपी फिरोज खान के नेतृत्व में टीम ने अंशुल धीमान को रिश्वत की रकम के साथ मौके पर ही धर दबोचा। रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया गया है।
एसपी विरेंद्र कालिया ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित अनियमितताओं का पता लगाया जा सके।












