Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आरटीओ रमेश चन्द कटोच की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

उनका में चलाया जा रहा सद सुर्ख

प्रजासत्ता न्यूज टीम ।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को मुख्य ध्येय मानकर सरकार द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं निरीक्षण अभियान के तहत आज इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन ऊना टर्मिनल पेखुबेला में आरटीओ रमेश चन्द कटोच की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें टेंकर चालकों को यातायात नियमों के पालन बारे जागरुक किया गया।

यातायात संकेतों बारे जानकारी देते हुए आरटीओ ने बताया कि सड़क पर लगे मार्ग संकेत आपके मार्गदर्शक है तथा अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए इनका पालन करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों में तीन प्रकार के संकेत शामिल हैं, जिसमें गोलाकार में बने संकेत आदेशात्मक होते हैं जिनका ड्राइवर के लिए हर स्थिति में पालन करना जरूरी होता है। इसके अतिरिक्त त्रिभुज में दिये गये संकेत चेतावनी के होते हैं जिनका आशय चालक को सावधान करना होता है। जबकि चतुर्भुज में दर्शाए गए संकेत सूचनात्मक संदेश होते हैं, जो आपका मार्गदर्शन कराते हैं।

इसे भी पढ़ें:  ऊना: पहाड़ी से टकराया श्रद्धालुओं से भरा टैंपो, दर्जन से अधिक हुए घायल

उन्होंने कहा कि जल्दी पहुंचने की चाह में चालक कई बार तेज रफतार और गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं जोकि काफी खतरनाक होता है और दुर्घटनाओं का कारण बनता है। गाड़ी को ओवरटेक करने से पूर्व भली-भांति जांच ले ताकि आपके ओवरटेक करने से आपको अथवा दूसरों को कोई परेशानी न हो। आग बुझाने वाले यंत्रों की नियमित जांच करें

आरटीओ ने निर्देश दिये कि चालक टेंकर में स्थापित आग बुझाने वाले यंत्रों की नियमित जांच करें क्योंकि अतिसंवेदनशील ज्वलंनशील तरल लदा होने के चलते बड़ी आग्जनी दुर्घटना की संभावना रहती है। इसके अलावा वाहन की रफतार को भी सीमित रखें ताकि अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी बनी रहे।

इसे भी पढ़ें:  ऊना से सुरीली आवाज के मालिक उमंग शर्मा का नया भजन "तेरे भावना दा नज़ारा" रिलीज़

इस अवसर पर प्रबंधक इंडियन ओयल काॅर्पोरेशन नीलकमल, एएसआई जोगिंद्र सिंह, एआरटीओ राजेश कौशल व सचिंद्र चौधरी, टेंकर मालिक व ड्राईवर सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment