Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना: पुल से कूद कर 21 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

ऊना: पुल से कूद कर 21 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

ऊना|
ऊना जिला के उपमंडल अम्ब एक युवक ने पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी अनुसार यह घटना अम्ब क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सूरी और सोहारी को जोड़ने वाले झूला पुल की है। मृतक युवक की पहचान अंब के अठमा गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र सतीश कुमार के रूप हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिजनल अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अम्ब के अठमा के अभिषेक पुत्र सतीश कुमार घर से यह कह कर की वह शिवबाड़ी मन्दिर में माथा टेकने जा रहा है और वह मन्दिर के बजाए सूरी झूला पुल पर पहुंच गया। जहां झूला पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें:  गगरेट: भंजाल सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी ने जब्‍त करवा दी सबकी जमानत, रिकॉर्ड मत से जीते चैतन्य

बताया जा रहा है कि अभिषेक ने मरने से पहले अपने कुछ दोस्तों को उसके द्वारा आत्महत्या करने के बारे में मैसेज भी किया गया, लेकिन जब तक उसके परिजन या दोस्त वहां पर पहुंचे तब तक अभिषेक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक अभिषेक बीएससी फाइनल में पढ़ाई कर रहा था और अपने परिजनों का इकलौता चिराग था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment