Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गगरेट के युवक का अमृतसर में मर्डर, सारी वारदात सीसीटीवी में कैद

गगरेट के युवक का अमृतसर में मर्डर, सारी वारदात सीसीटीवी में कैद

ऊना|
अमृतसर में स्वर्ण आभूषण के व्यापार में हाथ आजमा रहे ऊना जिला के गगरेट क्षेत्र के एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि सोमवार को उसके पति का पार्टनर कुछ लोगों के साथ घर आया और पहले उसके पति की निर्मम पिटाई की और फिर कोई जहरीली वस्तु खिला दी। इसके चलते उसके पति ने खून की उल्टी की और अचेत हो गया। इसी बीच पार्टनर व उसके साथी वहां से भाग गए। वह अचेत अवस्था में पति को लेकर अस्पताल पहुंची तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  Una News: छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया और जब मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाया तो मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। गगरेट कस्बे का मांटी नाम का युवक पिछले पंद्रह सालों से अमृतसर में ही कारोबार कर रहा था।

पहले वह अपने एक रिश्तेदार के पास काम करता था लेकिन करीब छह महीने पहले उसने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर स्वर्ण आभूषण का कारोबार शुरू किया था। बताया जा रहा है कि कुछ समय से पार्टनर के साथ उसकी नहीं बन रही थी। मांटी अमृतसर में अकेला ही रहता था लेकिन कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी भी बच्चों के साथ उसके पास गई थी। मृतक की पत्नी के अनुसार पार्टनर उससे बिजनेस में और पैसे इन्वेस्ट करने का दबाव बना रहा था।

इसे भी पढ़ें:  ऊना: नशा तस्कर ने नाका तोड़कर डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, गनमैन घायल

सोमवार को भी उसका बिजनेस पार्टनर कुछ लोगों को लेकर उनके घर आया और मांटी को वर्कशॉप की ओर ले गया। वर्कशॉप घर में ही बनी थी। मांटी के साथ उसका आठ वर्षीय बेटा भी था। कुछ ही देर में मांटी वर्कशॉप से दौड़ा हुआ बाहर आया और उसने खून की उल्टी की। इसी बीच पार्टनर व उसके साथी वहां से भाग गए और मांटी अचेत हो गया। उसके आठ वर्षीय बेटे ने बताया कि पहले अंकल ने पापा की पिटाई की फिर कोई चीज उनके मुंह में डाली थी। मृतक के चाचा एडवोकेट मदन लाल दसौड़ ने बताया कि सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पंजाब पुलिस अगली कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना शहर के व्यापारियों व प्रशासन में तनातनी, भड़के व्यापारीयों ने नारेबाजी कर बंद की दुकानें
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment