Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गगरेट में बड़ा हादसा, एक साथ टकराए तीन वाहन, एक की हालत गंभीर

गगरेट में बड़ा हादसा, एक साथ टकराए तीन वाहन

प्रजासत्ता|
ऊना जिला के गगरेट के भरवाई मार्ग पर मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया और तीन वाहन टकरा गए। मिली जानकारी मुताबिक बैंक कर्मचारी जगदेव सिंह घर से जैसे ही बैंक के लिए रवाना हुए तो भरवाई मार्ग पर एक स्विफ्ट कार से सीधे टक्‍कर हो गए। कार लिंक रोड से मुख्य मार्ग पर आ रही थी, जबकि बाइक सवार मुख्य मार्ग से बैंक जा रहा था। हालांकि कार सवार ने जब अचानक बाइक सवार को देखा तो कार को तेजी से मोड़ने की कोशिश की, इसी कोशिश में कार भी ट्रक के नीचे घुस गई। इस दौरान तीन वाहनों की टक्‍कर हो गई।

इसे भी पढ़ें:  आरटीओ रमेश चन्द कटोच की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

तीन वाहनों के टकराने के कारण मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे यातायात पुलिस ने कुछ देर में खुलवा लिया। इस घटना में बैंक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हुआ है, जबकि कार सवार को भी मामूली चोट आई है। बाइक सवार बैंक कर्मचारी को स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए गगरेट अस्‍पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment