Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जहरीली शराब से मौत मामला: मुख्‍य सरगना कालू और उसके पार्टनर गिरफ्तार

arest, Mandi News

मंडी|
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सलापड़ और कांगू में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत के मामले पर पुलिस ने 7 मुख्य आरोपियों को हिमाचल पुलिस ने 48 घंटों के भीतर पकड़ लिया है। जानकारी अनुसार इस मामले में एसआईटी ने मुख्य सरगना कालू उर्फ नरेंद्र कुमार समेत बैजनाथ व पालमपुर से तीन आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया है। सात लोगों की मौत के बाद कालू भूमिगत हो गया था। वह सुंदरनगर उपमंडल की भनवाड़ पंचायत के छज्वार गांव का रहने वाला है। शराब के अवैध कारोबार से कालू ने अकूत संपत्ति बनाई है।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि कालू 12 साल से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। पूरे गिरोह का मुख्य सरगना कालू है। वही गिरोह के अन्य सदस्यों को शराब की खेप उपलब्ध करवाता था। बैजनाथ का अजय कुमार व पालमपुर का गौरव इस कारोबार में उसके पार्टनर थे। कालू के हत्थे चढ़ने से अब जहरीली शराब मामले की परतें खुलने की उम्मीद है। एसआईटी तीनों से पूछताछ के आधार पर देर शाम तक इस कारोबार में संलिप्त अन्य को दबोच सकती है। आरोपी नकली शराब कहां तैयार करवाते थे। कहां से खेप आती थी। इस बात से पर्दा उठने की उम्मीद बंध गई है। एसआईटी तीनों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए दोपहर बाद कोर्ट में पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू ने 28 अप्रैल तक बकाया देनदारियों की पहली किस्त जारी करने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि कालू ने इस पूरे रैकेट को चलाने के लिए अपने साथ कई लोगों को जोड़ रखा था। सरकार चाहे किसी भी दल की हो उसकी पूरी तरह तूती बोलती थी। पुलिस से पूरी सांठगांठ थी। यही वजह थी कि उसका अवैध कारोबार का साम्राज्य पूरी तरह फलता फूलता गया। अब एसआइटी के हत्थे चढ़ने से कालू के काले कारनामें एक एक कर बाहर आने की उम्मीद है।

वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना है कि हिमाचल और बाहरी राज्यों में पुलिस की रेड जारी है। अब तक बड़े पैमाने पर पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत शराब और अन्य सामान पकड़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर रेड के साथ साथ आरोपियों की धरपकड़ भी जारी है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने काफी सुबूत जुटा लिए हैं. शनिवार शाम तक पूरे खेल का खुलासा करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध ने हिमाचल के मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप:- बोले - पार्टी छोड़ने के लिए बनाया जा रहा दबाव
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल