Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

देशभर में एक साथ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 2 जनवरी से होगा शुरू

dry-run-for-vaccine-administration-in-all-states

प्रजासता|
नए साल की दस्तक के साथ ही देश में अब कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी तैयारी शुरू हो गई है| भारत सरकार ने फैसला लिया है कि 2 जनवरी से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा| स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बैठक में ये फैसला लिया|

अभी हाल में ही देश के 4 राज्यों में ही ऐसा ड्राई रन किया गया था| पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया था. चारों राज्यों में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे, जिसके बाद अब सरकार ने पूरे देश में इस ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया है|

इसे भी पढ़ें:  Delhi AQI: दिल्ली की हवा बहुत 'गंभीर' स्तर पर, एक्यूआई 452 तक पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, ड्राई रन में राज्यों को अपने दो शहरों को चिह्नित करना होगा. इन दो शहरों में वैक्सीन के शहर में पहुंचने, अस्पताल तक जाने, लोगों को बुलाने, डोज देने की पूरी प्रक्रिया का पालन इस तरह किया जाएगा, जैसे सही में वैक्सीनेशन हो रहा हो.

इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाये गए कोविन मोबाइल ऐप का भी ट्रायल करने का फैसला किया है. ड्राई रन के दौरान जिन लोगों को वैक्सीन दी जानी होती है, उन्हें एसएमएस भेजा जाएगा. उसके बाद अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक वैक्सीनेशन पर काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें:  HMPV First Case in India: चीन का HMPV वायरस भारत पहुंचा, बेंगलुरु से सामने आया पहला मामला..!

मुख्य रूप से इसमें वैक्सीन के स्टोरेज, वितरण और टीकाकरण की तैयारियों को परखा जाता है. पूरे देश में ड्राई रन चलाने से पहले पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन किया गया. पंजाब के लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में इस दौरान पूरे सिस्टम को ऑनलाइन अपनाया गया. वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर लोगों को जानकारी देने तक प्रक्रिया का ऑनलाइन तरीके से पालन किया गया. अन्य राज्यों में भी यही प्रक्रिया 28, 29 दिसंबर को अपनाई गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं, जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू कर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को वैक्सीन से जुड़ी जानकारी उनके फोन पर ही मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:  अवैध रूप से बोर्ड, बैनर लगाने पर केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

पीएम मोदी ने लोगों को चेताया और कहा कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों से बचें और किसी भी मैसेज को बिना पुख्ता किए आगे फॉरवर्ड ना करें. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी सभी को कड़ाई रखनी होगी.

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल