Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IGMC शिमला का नया कारनामा : रक्तदान के बाद दो लोगों को थमा दिए एक्सपायरी डेट रिफ्रेशमेंट

IGMC शिमला का नया कारनामा : रक्तदान के बाद दो लोगों को थमा दिए एक्सपायरी डेट रिफ्रेशमेंट

प्रजासत्ता|
रक्त दान सबसे बड़ा दान माना जाता है। लोग श्रद्धा से रक्तदान करते हैं, वहीँ सरकार भी करोड़ों रूपये खर्च कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करती है। लेकिन कई बार ऐसी शर्मसार करने वाली घटनाएँ सामने आती हैं, जिससे रक्तदान करने वाले लोगों को निराश होना पड़ता है। ताज़ा मामला राजधानी शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी का है, जहाँ अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कुमार अर्की निवासी और एक अन्य युवक AB पॉजिटिव रक्त, दान करने के लिए आईजीएमसी गये हुए थे। रक्तदान करने के बाद उन्हें जो रिफ्रेशमेंट दी गई, वह एक्सपायरी डेट की थी। राजेद्र कुमार का कहना है कि एक युवक ने तो उसे अनजाने में खा भी लिया, लेकिन जब उन्होंने अपने रिफ्रेशमेंट पैकेट को देखा तो उसकी वैधता सात दिन पहले ही समाप्त हो चुकी थी। राजेन्द्र ने इस बात का जिक्र वहां पर मौजूद कर्मचारियों से किया तो वह इस कोई संतोषपूर्ण जबाब नही दे पाए। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद महिला डॉक्टर से इस बारे में सवाल पूछा की, आखिर क्यों उन्हें एक्सपायरी डेट की रिफ्रेशमेंट बाँट दी गई। एक युवक ने तो उसे गलती से खा भी लिया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Budget 2025: इन मुद्दों पर हो सकता है विपक्ष का हंगामा, सुक्खू सरकार के बजट 2025 का इन पर होगा फोकस..!

राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस पर वहां मौजूद महिला डॉक्टर ने उन्हें मामले को ज्यादा तूल न देने को कहा। राजेन्द्र कुमार ने कहा कि उनकी इस लापरवाही को वह मीडिया के माध्यम से सबके सामने रखेंगे। राजेंद्र कुमार ने कहा कि अगर अस्पताल प्रशासन रक्तदान के बाद उन्हें अच्छी रिफ्रेशमेंट नहीं दे सकता तो वह स्वयं अपने खर्चे पर खरीद कर कुछ खाने के लिए ला सकते हैं, लेकिन इस तरह एक्सपायरी डेट की रिफ्रेशमेंट देकर उनके या अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। इससे महिला डॉक्टर गुस्से में आ गई और राजेन्द्र कुमार को खरी-खोटी सुनाते हुए वहां से गेट आउट कहते हुए इतना तक कह दिया कि मैं देख लुंगी तुम क्या कर लोगे।

इसे भी पढ़ें:  मंत्रिमण्डल के निर्णय, नए पद भरने को मंजूरी, घोषणाओं को मिली मान्यता

जहां अपनी इच्छा से रक्तदान करने वालों को देख कर अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती हैं वही इस तरह की घटनाएं लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है। रिफ्रेशमेंट के नाम पर जो धोखा राजेन्द्र कुमार व अन्य युवक के साथ हुआ, उसका विरोध करने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया उस से वह काफी निराश व आहत हैं। रक्तदान करने वालों को हर जगह मान-सम्मान मिलना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों।

इस मामले पर महिला डॉक्टर का पक्ष जानने के लिए उनसे बात की गई तो, उन्होंने माना की गलती से एक्सपायरी डेट  की रिफ्रेशमेंट बाँट दिए गए, जिसके लिए उन्होंने राजेन्द्र से माफ़ी भी मांग ली थी, इसके बाबजूद भी राजेन्द्र कुमार ऊँची आवाज में बात करने लगा और महिला स्टाफ से भी दुर्व्यवहार किया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: आपदा प्रभावितों को फौरी राहत 50 हजार, मकान किराए के लिए मिलेंगे 5 हजार.!

वही मामले को लेकर पूरी जानकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज को भी दे दी गई है। ।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल