Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर: निशानदेही-इंतकाल के लिए अब घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

हमीरपुर: निशानदेही-इंतकाल के लिए अब घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

-राजस्व विभाग ने शुरू किया है ऑनलाइन वेबपोर्टल : डीसी
हमीरपुर|
हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने आम जनता की सुविधा के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल मेघ (एमआईजीएच) शुरू किया है। इस वेबपोर्टल के लिंक ईहिमभूमि डॉट एनआईसी डॉट इन ehimbhoomi.nic.in पर कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपनी भूमि की निशानदेही और इंतकाल के लिए आवेदन कर सकता है तथा आवेदन की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस वेबपोर्टल पर आवेदन प्राप्त होते ही क्षेत्रीय कानूनगो ऑनलाइन ही भूमि की निशानदेही के लिए तिथि निर्धारित करेगा। यह ऑनलाइन व्यवस्था आरंभ होने से आम जनता को काफी सुविधा होगी। उन्हें संबंधित कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर नहीं जाना पड़ेगा तथा उनके समय की बचत होगी।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: तीन भाईयों का मकान व गौशाला जल कर राख, लाखों का नुकसान

उपायुक्त ने बताया कि आम जनता द्वारा किए गए जमीन के क्रय-विक्रय के इंतकाल से संबंधित सूचना भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। पहले इस प्रकिया में अधिक समय लगता था और लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस वेबपोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि से संबंधित जानकारी जैसे जमाबंदी नकल और भू-नक्शा इत्यादि भी देख सकता है। उपायुक्त ने जिलावासियों से इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment