Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आम आदमी की जेब पर तेल का बोझ बढ़ना जारी:10 दिन में 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

महंगाई ने निकाला जनता का दम, आज फिर इतने बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पिछले 10 दिनों में नौवीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की। गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले बुधवार को भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले 10 दिन के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक 6.40-6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 101.81 रुपये प्रति लीटर और 93.07 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की बढ़ोतरी) हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत 84 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 116.72 रुपए प्रति लीटर और 100.94 रुपए है।

इसे भी पढ़ें:  किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सभा में खूब चले लात-घूंसे

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपए (76 पैसे की बढ़ोतरी) और डीजल की कीमत 97.52 रुपए (76 पैसे की बढ़ोतरी) , जबकि कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए और डीजल की कीमत 96.22 रुपए हो गई है।

बता दें कि तेल की कीमते बढ़ने से वस्तुओं के लाने ले जाने के भाड़ों में भी बढ़ोतरी हो राइ है जिसका सीधा असर रोजमर्रा किआ चीजो पर पड रहा है।प्रतिदिन इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं महंगी हो रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment