Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रावी नदी में कार गिरने से 3 की मौत, उल्लांसा गांव में एक साथ उठेंगी तीन जवान बेटों की अर्थियां

रावी नदी में कार गिरने से 3 की मौत, उल्लांसा गांव में एक साथ उठेंगी तीन जवान बेटों की अर्थियां

चंबा|
चंबा भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास शनिवार देर शाम को रावी नदी में गिरी कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। रविवार को तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। युवकों की मौत के बाद भरमौर के उलांसा गांव में मातम छा गया है। एक ही गांव से तीन जवान बेटों की अर्थियां उठेंगी। तीन जवान बेटों की लाशें देखकर हर कोई गमगीन है। गांव व पंचयात क्षेत्रभर में इस हादसे के बाद हर कोई दुखी है।

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों के सहयोग से रात भर सर्च अभियान चलाया गया सुबह करीब आठ बजे घटनास्थल से कुछ दूरी पर तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। सर्च अभियान में स्थानीय टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने भी काफी मदद की।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में रंगड़ों के हमले से बचने को भागी मां-बेटी की ढांक में गिरने से मौत

इस हादसे मृतकों की पहचान चालक विक्रम सिंह (32) पुत्र गोपाल निवासी गांव और डाकघर उलांसा तहसील भरमौर, प्यार चन्द (30) पुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव सुलाखर डाकघर उलांसा तहसील भरमौर और कमल शर्मा (28 ) पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव और डाकघर उलांसा के रूप में हुई हुई है।

उधर पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने बताया रावी नदी में गिरी कार में सवार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment