Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा “हार्मनी ऑफ द पाइन्स” को राज्यपाल ने प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार से किया सम्मानित

हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा "हार्मनी ऑफ द पाइन्स" को राज्यपाल ने प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार से किया सम्मानित

प्रजासत्ता|
देश के प्रसिद्ध रियलिटी शो-हुनरबाज़ में हिमाचल प्रदेश के ऑर्केस्ट्रा बैंड हारमनी ऑफ़ द पाइन्स ने फाइनल में पहुँच कर अपनी उपलब्धि से जहां हिमाचल प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट का सर फक्र से किया है वहीँ प्रदेश के सभी लोग गौरवान्वित भी किया है। इनकी इसी उपलब्धि के लिए हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा “हार्मनी ऑफ पाइन्स” को राज्यपाल ने प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार से सम्मानित किया है।

माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पाइन बैंड के सद्भाव को समाज को संदेश देने का माध्यम बनाया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि ‘खाकी वर्दी’ के ये जवान इतने प्रतिभाशाली हैं कि इसका वर्णन नहीं किया जा सकता। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि वह बैंड की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि मानते हैं। राज्यपाल ने इस बैंड की शानदार उपलब्धि में डीजीपी संजय कुंडू के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा, “उनके योगदान के कारण यह बैंड आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है और हर कलाकार को उचित सम्मान मिल रहा है।”

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल की आर्थिक स्थिति चिंताजनक, सरकार लेगी 1500 करोड़ का नया कर्ज

बता दें कि हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ टीम ने टीवी चैनल के एक शो हुनरबाज के फाइनल तक के शानदार सफर में सभी का दिल जीत लिया है। पुलिस बैंड विजेता नहीं बन पाया, लेकिन शो के फाइनल में तीसरे स्थान बनाने में कामयाब हो गया। बड़ी बात यह है कि काबिलियत के दम पर हिमाचल पुलिस का बैंड पहले दिन से आखिरी दिन तक मैदान में डटा आ रहा। 22 जनवरी को शो की शुरुआत हुई थी। हिमाचल पुलिस के बैंड ने यह साबित किया है कि खाकी जहां नागरिकों की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहती है, वहीं खाकी पहनने वालों में लाजवाब हुनर भी होता है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के सभी कॉलेजों में 10 जुलाई से दाखिले शुरू, शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से होगा शुरू

हिमाचल पुलिस का बैंड अपनी काबिलियत के दम पर शो में डटा रहा। शो के फाइनल तक के सफर में पुलिस बैंड ऑर्केस्ट्रा हारमनी आफ द पाइंस टीम में 15 लोग शामिल हैं, जिसमें 13 युवक तथा दो युवतियां हैं। टीम के कैप्टन सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, एएसआइ ठाकुर दास, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार व राजेश कुमार, जबकि सिपाही कार्तिक शर्मा, मनमोहन शर्मा, दिलीप शर्मा, हितेश भारद्वाज, प्रशांत, कमल कुमार, आशीष कुमार, कशिश शांडिल, कृतिका तन्वर, दीपिका ठाकुर व मंजीत सिंह हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल