Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

न्यायाधीश अमजद ए सईद होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश

न्यायाधीश अमजद ए सईद होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश

शिमला|
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में
बाम्‍बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद के नाम की सिफारिश की है। न्यायाधीश अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश के रूप कार्यभार सम्भालेंगे। उल्लेखनीय है कि 25 मई को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्‍मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं

21 जनवरी 1961 को जन्मे जस्टिस अमजद ए सईद वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज के रूप में कार्यरत हैं। न्यायाधीश सैयद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से यूजी में लॉ की डिग्री प्राप्त की। वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे।

इसे भी पढ़ें:  फिर जेल से बाहर आएगा रेप का दोषी राम रहीम, 40 दिन की मिली पैरोल

इन्होंने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त/रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, और कुपोषण ऐसे अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में पैरवी की। कई पब्लिक अंडरटैकिंग पैनल में रहे और उनकी ओर से मध्यस्थता में भी पेश हुए हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment