Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सभा में खूब चले लात-घूंसे

किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सभा में खूब चले लात-घूंसे...देखें

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में काली स्याही फेंकी गई है। टिकैत एक सभा में मौजूद थे, जहां खूब लात-घूंसे भी चले। इस दौरान टिकैत पर स्याही फेंक दी गई। युद्धवीर सिंह पर भी स्याही डाली गई।

टिकैत और सिंह पर तब स्याही फेंकी गई, जब वे एक क्षेत्रीय चैनल द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जहां कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था।


राकेश और युद्धवीर प्रेस से बातचीत कर रहे थे और उस मामले में खुद को अलग रखते हुए किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने बहस शुरू कर दी और उन पर काली स्याही फेंक दी और कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दीं। वहां एक दम पूरा बवाल मच गया।

इसे भी पढ़ें:  अतीक के 'अतीत' पर फैसला आज

टिकैत के मुताबिक, स्याही किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी थी। भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने खुद पर हुए स्याही हमले पर कहा, ‘स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।’

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment