Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारतीय रिज़र्व बैंक के सौजन्य से सोलन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों हेतु टाउन हॉल बैठक का आयोजन

भारतीय रिज़र्व बैंक के सौजन्य से सोलन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों हेतु टाउन हॉल बैठक का आयोजन

सोलन|
एमएसएमई उद्यमियों का विभिन्न हितधारकों के बीच संवाद स्थापित करना, बैंकिंग सुविधाओं के प्रति जागरूक करना, सरकार द्वारा एमएसएमई इकाइयों को दी जाने वाली विभिन्न प्रोत्साहनों और योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने एवं एमएसएमई उद्यमियों के मुद्दों के समाधान के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक, शिमला द्वारा सोलन में दिनांक 21 जुलाई 2022 को एक टाउन हॉल बैठक का आयोजन होटल होटल पैरागॉन में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता आर.एस. अमर, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, शिमला ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि एमएसएमई इकाइयों की देश की अर्थव्यवस्था में तथा रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक इनकी कठिनाइयों के निवारण हेतु कटिबद्ध है। इस बैठक का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराना, उद्यमियों की कठिनाइयों का समाधान करना और एमएसएमई ऋण वृद्धि से संबंधित मुद्दों पर सार्थक चर्चा करना है।

इसे भी पढ़ें:  टमाटर के बढ़ते दामों से सोलन के किसानों में खुशी, कम फसल के बाद भी मिल रहा मेहनत का फल

उन्होनें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गई पहलों जैसे कि एफएक्स रिटेल प्लेटफॉर्म, आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम और वन नेशन वन ओमबुड़समैन योजना के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने सभी हितधारकों से एमएसएमई इकाइयों के सामने आने वाली बाधाओं को दूर करने, एमएसएमई को पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित करने और एमएसएमई उद्यमियों की क्षमता निर्माण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की प्रतिबद्धता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई उद्यमियों के लिए सरकार, भारतीय रिज़र्व बैंक व वाणिज्यिक बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व नवीनतम दिशा-निर्देशों सहित, सीजीटीएमएसई कवरेज के लाभ, MSME संपर्क, समाधान, संबंध, चैंपियंस पोर्टल इत्यादि विषयों से प्रतिभिगियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त एमएसएमई उत्पादों की गुणवत्ता उन्नयन एवं प्रतिस्पर्धात्मकता के लिए ZED प्रमाणन के लाभों के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया गया। एमएसएमई- डी आई और जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधियों नें सरकार की मुख्य योजनाएं और उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में उद्यमियों को जानकारी दी। MSME इकाइयों के लाभ के लिए TReDS प्लेटफॉर्म पर भी एक सत्र आयोजित किया गया जहां TReDS प्लेटफॉर्म, M1 एक्सचेंज के प्रतिनिधि द्वारा प्लेटफॉर्म के मुख्य पहलुओं एवं इसके लाभ से अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें:  सुप्रसिद्ध भजन गायक अश्विनी कुमार का पहला वीडियो गाना "कृष्ण पहाड़ों का" यूट्यूब पर रिलीज

विभिन्न बैंकों ने सूचना पटल स्थापित कर अपने बैंकिंग जागरूकता और वित्तीय जागरूकता साहित्य का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण आवेदकों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। उद्यमियों नें अपने सुझाव भी साझा किए। वित्तीय साक्षरता एवं विकास विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, शिमला नें एमएसएमई उद्यमियों के लिए उपयोगी एक सूचना पुस्तिका सभी प्रतिभागियों को वितरित की गई।

इस बैठक में पीतांबर अग्रवाल, (उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक), टी.एच.आर. समद (डीजीएम, सिडबी), दविंदर संधु (डीजीएम, एसबीआई), एस.एस. नेगी, (डीजीएम, यूको बैंक), संजीव कुमार (डीजीएम, पीएनबी), वीरेंद्र अग्रवाल (सेक्रेटरी, सोलन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन), रामलाल गर्ग, (प्रेसिडेंट, वकनाघात इंडस्ट्रियल एसोसिएशन); विशाल वर्मा (M1xchange), विक्रम चौहान (स.निदेशक, MSME-डीआई), नितिन गुप्ता (प्रबन्धक, ज़िला उद्योग केंद्र) एवं अन्य वरिष्ठ बैंकर्स एवं उद्यमियों नें भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक, शिमला द्वारा आयोजित किए गए टाऊन हॉल बैठक की सराहना की गई।

इसे भी पढ़ें:  दून में वीरभद्र सिंह की ओर से कराए गए कार्यो को किया याद
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment