Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आप तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सभी ईडी-CBI के केस बंद करवा देंगे’, सिसोदिया को मिला मैसेज!

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी घमासान जोरों पर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला किया है।


मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।’

इसे भी पढ़ें:  Ram Mandir Ayodhya Inauguration : राम मंदिर के उद्घाटन के साथ पूरा होगा 400 साल पुराना सपना, टेंट में नहीं रहेंगे अब रामलला

साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘गुजरात की जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है। बीजेपी गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई के लिए कुछ नहीं कर पाई। अब हम करके दिखाएंगे।’

गौरतलब है कि दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार और सीबीआई द्वारा सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की वजह से विवाद जोरों पर है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment