Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मिजोरम में NIA की छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

NIA Raids मिजोरम में NIA की छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
नआईए ने मिजोरम के आइजोल जिले में दो स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान सुरक्षा एजेंसी को 1000 डेटोनेटर, 4500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज वायर सहित 2400 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुए हैं। इतना भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से जांच एजेंसी समेत स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच एजेंसी मामले की जांच में जुटी है।


एनआईए सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में 73500 रुपए नकदी और 2935500 क्यात (म्यांमार मुद्रा) भी बरामद हुई है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है। इससे पहले एनआईए से म्यांमार की निर्वासित राष्ट्रीय एकता सरकार की एक शाखा पीपुल्स डिफेंस फोर्स को हथियारों और विस्फोटकों की कथित तस्करी की जांच कराने की बात कही गई थी। कहा गया है कि जांच एजेंसी इस तरह की तस्करी को सुविधाजनक बनाने में पूर्वोत्तर स्थित भारतीय विद्रोहियों की भूमिका की जांच करते हुए सीमा पार संबंधों को देख रही है।

इसे भी पढ़ें:  Covid-19 Cases In India: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही, 6491 मामले
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment