Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हाई सिक्योरिटी के बीच होगा PM मोदी का कांगड़ा दौरा, ड्रोन, हेलीकॉप्टर पर रोक

PM Narender Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का दौरा प्रस्तावित है। पीएम का ये दौरा हाई सिक्योरिटी के बीच होगा। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य हवाई वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी निपुण जिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। यह प्रतिबंध आठ नवंबर की शाम पांच बजे से नौ नवंबर की शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी नौ नवंबर को कांगड़ा के धर्मशाला के निकट चंबी और हमीरपुर के सुजानपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल बजट में केंद्र सरकार के बजट की नकल करने का प्रयास किया गया : कश्यप

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर शनिवार को मतदान होगा और उसके नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। आदेश के अनुसार ड्रोन आदि पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल