Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अमृतसर में BSF ने पाक ड्रोन को मार गिराया

अमृतसर में BSF ने एक और पाक ड्रोन को मार गिराया

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर में पाकिस्तान की ओर से आए एक और ड्रोन को मार गिराया है। इससे पहले बीएसएफ ने 26 नवंबर को पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। उसी दिन पंजाब के पठानकोट में सीमा के पास दो घुसपैठियों को देखे जाने के बाद बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।


अधिकारियों ने बताया कि चहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते हुए देखने के बाद सैनिकों ने उस पर गोलीबारी की और तस्करी के एक और प्रयास को विफल कर दिया। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के चाहरपुर के पास पड़ने वाले इलाके में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया। फिलहाल, इलाके की घेराबंदी कर अन्य संबंधित एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बोले-इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में नंबर वन बनेगा भारत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment