Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुपर ओवर में भारतीय शेरनियों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

सुपर ओवर में भारतीय शेरनियों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल,

प्रजासत्ता ब्यूरो।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम व ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट के बीच खेली जा रही है टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को सुपर ओवर में हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दोनों टीमों ने पहले अपने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए थे जिसके बाद मैच में सुपर-ओवर करना पड़ा। सुपर ओवर में टीम इंडिया ने20 रन बनाए जिसे उन्होंने डिफेंड भी कर लिया।

बता दें कि भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया महिला के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।        
दरअसल ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने पहले बल्लेबाजी की। शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी रही। एलिसा हिली 25 रन बनाकर आउट हुई, लेकिन ब्रेथ मुनिव थालिया माग्रह ने ताबड़तोड़ की। मुनि ने 54 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं माग्रह ने भी 51 बोलों में शानदार 70 रन जड़े। 

इसे भी पढ़ें:  विपक्ष पर पलटवार: अनुराग ठाकुर बोले- जाति नहीं, नियमों के अनुसार होगी सेना में भर्ती

जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वह शेफाली वर्मा ने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव डालना शुरू कर दिया। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद शेफाली वर्मा 34 के स्कोर पर आउट हो गई। लेकिन एक तरफ से स्मृति मंधाना ने पारी को संभाले रखा। उन्होंने 49 गेंदों में शानदार 79 जड़े। वही हरमनप्रीत कौर ने भी उनका अच्छा साथ दिया। 

कप्तान हरमनप्रीत कौर व स्मृति मंधाना का विकेट गिरने से मैच पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुक गया था। लेकिन भारतीय महिला टीम की  विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष व देविका की शानदार पारी ने मैच को टाई करवा दिया। रिचा घोष की शानदार छक्कों की बदौलत भारतीय टीम ने पहली बार सुपर खेला।

इसे भी पढ़ें:  केरल भाजपा चीफ का बड़ा दावा, बोले- अनिल एंटनी अकेले नहीं… और भी नेता BJP में शामिल होंगे

सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने ऋचा घोष के साथ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उतरी। रिचा को पहले ही बोल में छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर दबाव डाल दिया। लेकिन अगले ही गेंद में वह आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने एक चौका और एक छक्का लगाकर सुपर ओवर में 20 रन जड़ दिए।

सुपर ओवर में 20 रनों को डिफेंड करने की जिम्मेदारी सबसे युवा गेंदबाज रेणुका सिंह को सौंपी गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रेणुका सिंह ठाकुर पर भरोसा जलाते हुए गेंद उनके हाथों में सौंप दिए। रेणुका ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और सुपर ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया इसके साथ ही भारत ने एक शानदार जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें:  Mousam Update: देश में ठंड की आहट, 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी

पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से पिछड़ रहे भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया। इस जीत के साथ ही भारत की श्रृंखला में एक-एक से बराबरी हो गई है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल