Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जिला सोलन के 37 स्वयंसेवी राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयनित

बद्दी, 15 दिसंबर
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जिला सोलन के 18 छात्र स्वयंसेवियों तथा 19 कन्या स्वयंसेवियों ने
एनएसएस के राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के सोलन जिला के कोऑर्डिनेटर
डीआर भट्टी ने बताया कि एनएसएस राज्य समन्वयक दलीप ठाकुर की देखरेख में छठे राज्यस्तरीय एन एस एस युवा नेतृत्व शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाड़ा जिला ऊना में किया गया जिसमें कई चरणों में चली कठिन चयन प्रक्रिया को पार कर जिला सोलन के विभिन्न विद्यालयों के कुल 37 स्वयंसेवियों ने आगामी शिविर में प्रवेश पाया है अब ये स्वयंसेवी 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे जहां पूरे राज्य के सभी युवा नेतृत्व शिविर से चयनित कुल 400 स्वयसेवियों के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे और यहां से गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होने वाले 100 स्वयसेवियो में अपना स्थान गणतंत्र दिवस 2023 को रिज मैदान शिमला में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अपना स्थान पक्का करने का भरपूर प्रयास करेंगे। चयनित स्वयसेवियोंं में जिला के राजकीय एवं निजी विद्यालयों से गौरव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा मेहलोग, सुजल ठाकुर नवज्योति खरूनी, अभिषेक अत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौड़ा, नीतीश राजपूत छात्र अर्की, अजय कुमार भूमिती, लक्ष्य पाल बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार, ओम शर्मा गोयला, निशांत चौहान भूमती, मुकुल चामिया, अनिकेत ओछघाट, नितिन कसौली, यश कुनिहार, गौरव बरूना, विशाल ठाकुर एनपीएस धुंधन, हिमांशु शर्मा घनाघूघाट, नितिन ठाकुर गौड़ा, करण सुबाथू,कार्तिक शर्मा एल पी एस अर्की, कुसुम ठाकुर ओछघाट, दीक्षा चामिया, साक्षी धुंधन, गीतांजलि ओछ्घाट, प्रियंका कन्या स्कूल अर्की, जागृति भूमति, कविता चामिया, करिश्मा सुबाथू, निष्ठा ठाकुर बीएलसी कुनिहार, दीक्षा ठाकुर घनागुघाट, काजल सुबाथू, नम्रता शर्मा कन्या नालागढ़, सीमा धरमपुर, शिवानी तंवर जोघों, ईशा ठाकुर धुंधन, जया कुमारी बनी मटैरणी, दिव्यांशी पट्टा मेहलोग, नेहा कुमारी बरोटीवाला, ज्योति वर्मा धुंधन ने इस शिविर में अपनी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त किया है तथा यह स्वयंसेवी आगामी परीक्षा के लिए स्वयं को कठिन परिश्रम कर रहे हैं
फ़ोटो: एसएसएस के जिला समन्वयक डीआर भट्टी का फाइल फ़ोटो

इसे भी पढ़ें:  Music Festival in Kasauli : एमएफके का पहला एडीशन एक शानदार नोट पर हुआ संपन्न
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल