Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीतारमण बोलीं, बजट ने भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनने की गति प्रदान की

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2021-2022 ने भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनने के लिए गति प्रदान की है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से ही आत्मनिर्भर का यह मंत्र उनके अनुभव से प्राप्त हुआ है| फिर, उन्हीं अनुभवों के आधार पर सुधार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को इस बजट में भी शामिल किया गया| लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण सरकार के सामने कई प्रकार की चुनौतियां थीं और इसने ‘प्रोत्साहन और सुधार’ दोनों पर ध्यान केंद्रित किया|

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस आपदा को एक अवसर में बदल दिया| सीतारमण ने कहा कि कोविड महामारी जैसी चुनौतियां भी सरकार को उन सुधारों को करने से नहीं रोक पाईं जो अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने एवं देश की दीर्घकालिक प्रगति को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं| सीतारमण के भाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र के पहले हिस्से का समापन हो गया|

इसे भी पढ़ें:  फेसबुक ने कहा, आईटी नियमों के प्रावधानों के अनुपालन को प्रतिबद्ध

इस बजट में प्रोत्साहन और सुधार दोनोंः वित्तमंत्री
एक फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, प्रोत्साहन और सुधार – महामारी की स्थिति से एक अवसर हासिल हुआ है| महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति भी सुधार के लिए कदम उठाने से सरकार को नहीं रोक सकी जो इस देश के लिए दीर्घकालिक प्रगति को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं| मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्रीय बजट ने भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए गति प्रदान की है|

ये बजट पीएम मोदी के अनुभवों से जब वो गुजरात के सीएम थेः वित्तमंत्री
उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि बजट 2021-22 प्रधानमंत्री के अनुभवों से लिया गया है जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने उस समय बहुत सारे बदलाव देखे थे| सीतारमण ने कहा कि यह बजट पीएम के अनुभव से लिया गया है जब वह गुजरात के सीएम थे. उस समय बहुत कुछ बदलाव हो रहा था| 1991 के बाद लाइसेंस कोटा राज समाप्त हो रहा था और फिर उन्हीं अनुभवों के आधार पर सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को इस बजट में भी शामिल किया गया|

इसे भी पढ़ें:  रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार

बीजेपी ने किया जनसंघ का सम्मानः वित्तमंत्री
उन्होंने उल्लेख किया कि ‘जनसंघ’ से लेकर अब तक हम लगातार भारत और इसके विकास में विश्वास करते हैं| सीतारमण ने कहा कि भारतीय उद्यमिता कौशल, भारतीय प्रबंधकीय कौशल, भारतीय व्यापार कौशल, भारतीय व्यापार कौशल, भारतीय युवाओं और जनसंघ का सम्मान करते हुए भाजपा ने लगातार ‘भारत में विश्वास किया है’|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment