Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में पिछली सरकार के कामों को डीनोटिफाई कर रही कांग्रेस, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

हिमाचल: पिछली सरकार के कामों को डीनोटिफाई कर रही कांग्रेस, बीजेपी का आरोप

शिमला।
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की और पिछली सरकार के फैसलों को गैर अधिसूचित करने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो संस्थान कभी काम कर रहे थे, उन्हें डीनोटिफाई किया जा रहा है। हमने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और पीएम मोदी से स्थिति की समीक्षा करने का अनुरोध किया है और कानूनी विकल्पों की भी जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी तक अपना मंत्रिमंडल भी नहीं बना पाई है और चुनाव में किए वादों को पूरे करने के बजाए, कांग्रेस जनहित में खोले गए संस्थानों को गैर कानूनी और असंवैधानिक तरीके से बंद कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  डिफेंस कर्मियों की पेंशन नई प्रणाली से होगी वितरित

प्रदेश में इस तरह की तानाशाही सरकार जनता के बीच हंसी का पात्र बन गई है और ये कांग्रेस बंद एक्सप्रेस सरकार बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार किसी सरकार के खिलाफ 15 दिनों से पहले ही विपक्ष सड़क पर उरातने को मजबूर हुआ है। पूर्व सरकार ने कैबिनेट में इन विभागों को खोलने की मंजूरी दी थी और बजट का प्रावधान भी किया था। इन कार्यालयों में कामकाज सुचारू रूप से चलना प्रारंभ भी हो गया था और लोगों को सुविधाएं भी मिल रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिना कैबिनेट बैठक के विभिन्न सरकारी संस्थानों को बंद करने के आदेश पारित कर दिए जो कि कानून संगत भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  UCC को समर्थन में विक्रमादित्य सिंह, कहा - हिमाचल सरकार को केंद्र से नहीं मिल रहा कोई सहयोग

वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि जयराम ठाकुर सरकार ने पिछले 4.5 साल में कोई कार्यालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खोला और चुनाव के समय 590 संस्थान खोले। हमने 5 विधायकों की एक समिति बनाई और पाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपरासी चला रहे हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल