Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर किया आईएएस ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Himachal News: हिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) कॉडर के 24 अधिकारियों की ट्रांसफर की है। इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने वीरवार को आदेश जारी कर दिए है।

सीनियर ब्यूरोक्रेट संतोष कुमार यादव को एनएचएआई का नया चीफ बनाया गया है। सोमवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

सुभाषिश पांडा को डीडीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस को विभिन्न जगहों पर तैनात किया है।

एनएचएआई के नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, यूपी कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात हैं। सीनियर आईएएस संतोष कुमार यादव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में हैं।

इसी तरह हितेश कुमार एस. मकवाना को गृह मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी रजनीश को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव व डेवलपमेंट कमिश्नर बनाया गया है। रजनीश, हिमाचल प्रदेश कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने ट्रांसफर वाले मंत्रालय या विभागों में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय सूत्रों की मानें तो अभी और सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाना है। दरअसल, तमाम अधिकारियों का डेपुटेशन खत्म कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है जबकि कई अधिकारी डेपुटेशन पर केंद्रीय सेवा में आए हैं।

इसे भी पढ़ें:  ‘जिस राज्य में CM की पत्नी निजी स्कूल चलाती हैं, वहां गरीब को कभी शिक्षा नहीं मिलेगी’, असम में बोले केजरीवाल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment