Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले 584 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी

Online Gaming

– 15 दिनों के भीतर करनी होगी अदायगी
चंबा।
विद्युत उप मंडल चंबा -1 के अंतर्गत आने वाले 584 उपभोक्ताओं को बिजली के बिल समय पर अदायगी ना करने पर नोटिस जारी किए गए हैं । सहायक अधिशासी अभियंता हंसराज चौहान ने बताया कि जारी नोटिस के अनुसार उपभोक्ताओं को 15 दिनों के भीतर अपने बिल की अदायगी करनी होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि 584 उपभोक्ताओं से कुल 33 लाख 19 हजार 367 रुपए की राशि वसूली जानी है ।
उन्होंने बताया उपभोक्ता निर्धारित अवधि के दौरान अपना बिजली का बिल जमा नहीं करवाते हैं तो इस अवस्था में विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर काटे जाने वाले बिजली कनेक्शन को पुनः बहाल करने के लिए विद्युत बिल की राशि के साथ-साथ उपभोक्ता को 250 रुपए की अतिरिक्त धनराशि भी अदा करनी होगी।
हंसराज चौहान ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपने बिल की अदायगी करें ताकि उन्हें बिजली कनेक्शन कट जाने की वजह से किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

इसे भी पढ़ें:  विधानसभा अध्यक्ष ने मृतक मनोहर के परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment