Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अर्की के समीप दामाद ने ससुर की कार पर दागी गोलियां, 4 लोग घायल

mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

अर्की।
सोलन जिला के अर्की के पास गाड़ी में सवार चार लोगों पर गोलियां चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में एक परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है गाड़ी में सवार व्यक्ति के दामाद व उसके साथी ने गोलियां चलाई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद घायलों को तुरंत अर्की अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार हमीरपुर के निवासी ध्यानचंद पत्नी और दो बेटियों के साथ शिमला जा रहे थे। उनका दामाद सुरेंद्र भोटा से अपने ससुराल वालों की कार का पीछा कर रहा था। सुरेंद्र और उसके साथ रोहित ने अर्की के बट्टल घाटी के पास ध्यानचंद की कार को रोका और उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना में ध्यानचंद, उनकी पत्नी और दो बेटियां घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें:  गणपति मेगा स्टोर एवं हरीश ब्रदर द्वारा परवाणू के पत्रकारों को किया सम्मानित

सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया। वहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। पुलिस ने आईपीसी और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद पुलिस ने रोहित को पकड़ लिया गया, जबकि सुरेंद्र मौके से फरार हो गया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमीरपुर निवासी सुरेंद्र और उसके साथी रोहित ने एक वाहन पर दो गोलियां चलाईं। घटना में चार लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू: कैंटर द्वारा टैक्सी को टक्कर मारकर कैंटर ड्राइवर का मौके से फरार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल