Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना: नशा तस्कर ने नाका तोड़कर डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, गनमैन घायल

arest, Mandi News

ऊना।
ऊना जिला में नशा माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बुुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस और कानून का डर खत्म होता नज़र आ रहा है। वीरवार को एक नशा तस्कर ने पुलिस का नाका तोड़कर डीएसपी हैडक्वार्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में डीएसपी का गनमैन जख्मी हुआ है, जिसका स्थानीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ऊना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार सवार युवक नशे की खेप लेकर चंद्रलोक कालोनी की ओर से गुजरने वाला है, जिसके आधार पुलिस ने चंद्रलोक कालोनी के समीप नाका लगा दिया। पुलिस का नाका देख रामपुर की ओर से आ रहे व्यक्ति ने गाड़ी की स्पीड़ बढ़ा दी और नाका तोड़ते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर अंकित शर्मा की गाड़ी को टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने कार चालक को काबू कर लिया। हादसे में डीएसपी हैडक्वार्टर का गनमैन जख्मी हो गया।

इसे भी पढ़ें:  प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पुलिस ने जब कार चालक की तलाशी ली तो उसके पास से 10.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान सागर पुरी उर्फ बब्बा निवासी वार्ड नंबर-6 ऊना के रूप में हुई है।

एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि नाका तोड़कर एक चालक फरार हो रहा था, जिसे पुलिस ने काबू कर तलाशी ली तो उससे चिट्टा बरामद हुआ है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment