Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kanjhawala Death Case में बड़ा एक्शन, दिल्ली के 11 पुलिसवाले सस्पेंड

[ad_1]

Kanjhawala Death Case: कंझावला हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रोहिणी जिले के पीसीआर और पिकेट पर तैनात कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं. इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच घटना के दिन धरने पर थे।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि कंझावला मौत मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक जनवरी की घटना से जुड़ा है, जिसमें स्कूटी सवार 20 साल अंजलि सिंह को दिल्ली के बाहरी इलाके में पांच युवकों द्वारा चलाई जा रही कार से टक्कर मारने और कई किलोमीटर तक घसीटने के बाद सड़क पर मृत पाया गया था।

घटना के समय ये पुलिस कर्मी पीसीआर वैन और पिकेट पर थे तैनात

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को मामले पर दिल्ली पुलिस की एक विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने तीन पीसीआर वैन और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की। ये पुलिस कर्मी घटना के समय ड्यूटी पर थे।

इसे भी पढ़ें:  अर्थशास्त्री सुमन बेरी होंगे नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष, वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा

इसके अलावा, एमएचए ने सिफारिश की कि दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के तीन पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) और दो पुलिस पिकेट पर तैनात इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।

कारण बताओं नोटिस जारी करने का भी दिया था सुझाव

जांच से जुड़े अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि गृह मंत्रालय ने यह भी सुझाव दिया है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त मामले में जांच में लापरवाही पर विचार करते हुए पर्यवेक्षी अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करें।

मंत्रालय ने यह भी सुझाव दिया कि दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द अदालत में दोषियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करे और सभी जरूरी कदम उठाए ताकि उन्हें सजा मिल सके। कंझावला इलाके में हुई इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने यह सिफारिश की है।

इसे भी पढ़ें:  लद्दाख के लेह में हिली धरती, 3.5 रही तीव्रता

स्पेशल पुलिस कमीश्नर ने तैयार की थी रिपोर्ट

रिपोर्ट विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह द्वारा तैयार की गई थी, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले अपने मंत्रालय को इस घटना पर दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगने का निर्देश देने के बाद एक उचित जांच के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का काम सौंपा था।

केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के बाद, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। यह निर्देश 20 वर्षीय महिला की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने के घंटों बाद जारी किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  धर्मशाला में G20 आरआईआईजी सम्मेलन में एक स्थायी पर्यावरण-अभिनव ऊर्जा परिवर्तन पर चर्चा की जाएगी



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment