Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में फहराया तिरंगा

[ad_1]

Bharat Jodo Yatra Finale: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज श्रीनगर में कांग्रेस कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। खड़गे झंडा फहराने के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ स्मारक का अनावरण करेंगे और इसी के साथ यात्रा का समापन हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, खड़गे के ध्वजारोहण किए जाने के बाद श्रीनगर के एसके स्टेडियम में एक जनसभा भी होगी। जनसभा के लिए कांग्रेस की ओर से करीब दो दर्जन विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। यात्रा समापन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यालय के बाहर तिरंगा फहराया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

राहुल और प्रियंका गांधी ने बर्फबारी का उठाया लुत्फ

भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाया। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा गया कि दरअसल, जब आप किसी नेक काम के लिए, नेक इरादे लेकर निकलते हो और जब समापन की घड़ी आती है और लगता है कि कदम मजबूती से रख दिया गया है, तो आपके भीतर से एक उत्साह जन्म लेता है, वही आज श्रीनगर कैम्प साइट पर राहुल गांधी और अन्य यात्रियों के साथ हुआ।

इसे भी पढ़ें:  Haryana Crime News: हरियाणा के ‘जलेबी बाबा’ ने 100 से ज्यादा महिलाओं से किया था रेप, मिली ये सजा

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि इतनी लंबी यात्रा अपनों के साथ और दुआओं के बिना मुमकिन ही नहीं थी…ये अपनापन ही तो असली भारतीयता है- जहां रिश्ते बंधन नहीं, मजबूती हैं।

यात्रा के समापन पर शामिल होंगे ये विपक्षी दल

विपक्षी दल आज श्रीनगर में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। कन्याकुमारी में पिछले साल 7 सितंबर को शुरू की गई कांग्रेस की यात्रा ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा की। इसका समापन सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होगा।

इसे भी पढ़ें:  Air India Express Employees Revolt: बड़ी ख़बर! 300 कर्मचारियों की बगावत से थमी एयर इंडिया एक्सप्रेस

इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले 21 दलों को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। इनमें से कुछ दल आज यात्रा समापन के बाद होने वाली रैली का हिस्सा नहीं बनेंगे।

ये दल यात्रा समापन के बाद कांग्रेस की रैली में होंगे शामिल

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK), IUML, केरल कांग्रेस, CPI, RSP, शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) श्रीनगर में रैली में शामिल होंगे।

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD), नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), CPI (M), अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस रैली में भाग नहीं ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  राहुल गांधी ने गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर जताई चिंता



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment