Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली-NCR का बदला मौसम, IMD का दिया अपडेट

[ad_1]

Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में मौसम रोज बदल रहा है। आज फिर से मौसम ने करवट लिया है। शाम से तेज हवाएं चल रही हैं। बारिश से राहत तो मिली है लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के अनुमान हैं।

ऊपरी इलाकों में बारिश के अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 फरवरी से दिखेगा। देश के कई राज्यों में फिर से बारिश हो सकती है। कश्मीर, लद्दाख औऱ हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के अनुमान हैं।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी की आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैली

उधर बिहार में भी बदलों ने डेरा डाल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पटना में कल कोहरा रहेगा, वहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में 02 फरवरी तक तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई साफ

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट दर्ज हुई। उम्मीद है कि अगले दो दिन तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में ही रहेगा। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई, जिससे दिल्ली के प्रदूषण सूचकांक में 124 अंकों की गिरावट हुई।

इसे भी पढ़ें:  Ram Mandir Dhwajarohan: श्रीराम मंदिर अयोध्या के शिखर पर लहराया केसरिया ध्वज, जानिए क्या है धर्म ध्वज की खासियत..!

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण का सूचकांक 207 दर्ज किया गया, जबकि फरीदाबाद में 179, बहादुरगढ़ में 113, बल्लभगढ़ में 100, ग्रेटर नोएडा में 156, नोएडा में 170 और गुरुग्राम में 117 प्रदूषण सूचकांक रहा।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment