Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट

[ad_1]

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना पांचवां बजट पेश करेंगी। इस साल का बजट खास है। ये बजट 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट है। उम्मीद है कि सरकार वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Economic Downturn) के बीच अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कुछ सुधारों और पहलों की घोषणा कर सकती है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट (Union Budget 2023) से वेतनभोगी वर्ग, पेंशनरों और आम आदमी के लिए कुछ राहत सहित विभिन्न राहत उपायों की उम्मीद है। जबकि वेतनभोगी वर्ग को उम्मीद है कि बजट उनकी टैक्स देनदारी को कम करने और टेक-होम पे बढ़ाने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें:  जज्बे को सलाम; एसिड अटैक के दूसरे दिन जला हुआ हाथ लेकर 10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा, फिर…

Union Budget 2023 Live Updates….

  • वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड (Bhagwat Kishanrao Karad) ने कहा कि आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले उनके नेतृत्व में मेरे सहयोगी पंकज चौधरी और सचिव सुबह 9 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे। सुबह 10 बजे पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक भी होगी।
  • इससे पहले वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने पूजा अर्चना की।

2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया। सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 24 में भारत की जीडीपी वृद्धि 6.5 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि चालू वर्ष के लिए विकास दर वित्त वर्ष 22 में 8.7 प्रतिशत की तुलना में 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। आर्थिक सर्वे में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 6.6 से 6.8 रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं नॉमिनल GDP का अनुमान 11% लगाया गया है। FY23 के लिए रियल GDP अनुमान 7% है।

इसे भी पढ़ें:  Vivad se Vishwas 2.0: सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए लाई ये विशेष योजना. जानें इसकी विशेषताएं



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल