Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से रौंदा, बनाया ये रिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ा धमाका किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने फाइनल में 168 रनों से शानदार जीत दर्ज कर न केवल सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया बल्कि बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

टी-20 इंटरनेशनल में इंडिया की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 143 रनों से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। टी-20 इंटरनेशनल में चेक रिपब्लिक के नाम सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। इस टीम ने टर्की के खिलाफ 2019 में 257 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इसके बाद कनाडा के नाम 208, तंजानिया के नाम 184 और 178, रोमानिया के नाम 173, श्रीलंका के नाम 172 और मोजांबिक के नाम 171 रनों से बड़ी जीत के अंतर का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम इंडिया सबसे बड़ी जीत के मामले में दुनिया की आठवीं टीम बन गई है।

शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी

टीम इंडिया की इस जीत में यूं तो पूरी टीम ने दम लगाया, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोरीं। शुभमन ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े। ये टी-20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक था। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

हार्दिक पांड्या ने चटकाए 4 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम महज 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं शिवम मावी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें:  नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट के नियम के शब्दों में MCC ने किया बड़ा बदलाव, अब गेंदबाज को इस बात का रखना होगा ध्यान



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment