Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कानून मंत्री किरन रिजिजू का बड़ा बयान, कहा- देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं

[ad_1]

Uniform civil code: कानून मंत्री किरन रिजिजू ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। राज्यसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। राज्यसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉ कमीशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इससे जुड़ा मामला अब 22वें लॉ कमीशन के पास है।

यूनिफॉर्म कोड पर 22वां लॉ कमीशन कर रहा विचार 

आगे केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि सरकार ने 21वें लॉ कमीशन से यूनिफॉर्म सिविल कोड से संबंधित विभिन्न समस्याओं का परीक्षण कर अपने सुझाव देने का आग्रह किया था। जिसका कार्यकाल 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो गया था। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म कोड का मामला अब 22वें लॉ कमीशन के पास है जो इस पर अभी विचार कर रहा है।

सरकार ने संवैधानिक सर्च पैनल के गठन का सुझाव दिया 

इसके अलावा राज्यसभा में जजों के चयन से जुड़ी प्रक्रिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा सरकार ने एक संवैधानिक सर्च पैनल के गठन का सुझाव दिया है। सुप्रीम कोर्ट सर्च कमेटी के गठन को लेकर सहमत नहीं है। सरकार उच्च स्तर पर जजों के चयन के लिए कॉलेजियम में अपने नामित सदस्य को शामिल करने का सुझाव नहीं दिया है।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment