Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तेज रफ्तार कार ने बाइक को 4 किमी तक घसीटा

[ad_1]

Gurugram Road Rage: गुरुग्राम में रोड रेज का एक मामला सामने आया है। घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना में बाइक सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि एक कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार ने बाइक को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटा। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुग्राम के सेक्टर 62 इलाके में हुई। बाइक सवार दोनों युवक काम से घर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवकों ने पुलिस में अपनी शिकायत में बताया है कि टक्कर के बाद दोनों बाइक से गिर गए। इसके बाद कार सवार ने बाइक को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान बाइक के सड़क पर घसीटने से चिंगारी निकल रही थी।

बाइक सवारों का आरोप- नशे में था कार ड्राइवर

बाइक सवार युवकों ने आरोप लगाया कि कार चला रहा शख्स नशे में था। टक्कर के बाद बाइक कार के नीचे फंस गई, इसके बावजूद उसने कार नहीं रोकी। युवकों ने दावा किया कि वे चिल्लाते रहे लेकिन कार चला रहे शख्स ने उनकी आवाज नहीं सुनी और कार भगाता गया।

इसे भी पढ़ें:  CAA Notification: देशभर में लागू हुआ CAA, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार चला रहे शख्स के खिलाफ सेक्टर 65 में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 336 (दूसरों की जान को खतरे में डालना), 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और जांच पड़ताल शुरू की।

कार चला रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद हमने फरीदाबाद निवासी सुशांत मेहता के रूप में पहचाने गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को भी जब्त कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, आरोपी सेक्टर 63 में एक निजी फर्म में काम करता है।

इसे भी पढ़ें:  अशोक लेलैंड ने हल्के बुलेट प्रूफ वाहनों की पहली खेप वायुसेना को सौंपी



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल