Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रधानमंत्री जी आप मौनी बाबा बनकर बैठे हैं- खड़गे

[ad_1]

PM Modi Parliament Speech Live: राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि लोग सदन में नफरत की बात ज्यादा करते हैं। देश में कहीं भी जाओ हिंदू-मुस्लिम, वही है क्या देश में, दूसरे मुद्दे नहीं मिलते क्या।

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा भी हुआ। खड़गे ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री बैन किए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस मसले पर तो वाजपेयी जी ने भी राजधर्म के पालन की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें:  BJP MLC बाबूराव चिंचानसुर ने छोड़ी पार्टी

खड़गे ने कारोबारी अडाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कारोबारी की संपत्ति 50 हजार करोड़ थी। 2019 में 1 लाख करोड़ थी। फिर दो ही साल में ऐसा क्या हुआ कि संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह कैसा जादू है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गुजरात में एक किसान को 31 पैसे बकाया होने के चलते एनओसी नहीं मिलता है। लेकिन धनकुबेरों के 9,000 करोड़ रुपये माफ हो जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज हर जगह नफरत फैल रही है। हमारे ही प्रतिनिधि उसे बढ़ावा दे रहे हैं। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं आप चुप क्यों बैठे हो? आप सबको डराते हो। एक नजर पड़ी आपकी तो वो समझ जाएगा कि टिकट नहीं मिलेगा, चुप हो जाएगा। आप मौनी बाबा बनकर बैठे हैं, इसलिए ये हालात बनें हैं।

इसे भी पढ़ें:  एयर इंडिया के विमान में धूम्रपान करते पकड़े गए शख्स की जमानत नामंजूर, गया जेल

खड़गे ने कहा, कहीं क्रिश्चियन का धार्मिक स्थल, उस पर निगाहें हैं। अगर देश में कहीं भी शेड्यूल कास्ट मंदिर चला जाता है तो उसे मारते हैं, सुनवाई नहीं होती। शेडयूल कास्ट को देश में हिंदू मानते हैं तो ना उसे मंदिर क्यों नहीं जाने देते। मंत्री और विधायक केवल दिखावे के लिए उसके घर जाकर खाना खाकर फोटो शेयर करते हैं।

जब धर्म एक है तो उसे मंदिर में क्यों नहीं जाने देते हो। एक तरफ वो हमारे साथ भी नफरत करते हैं। धर्म-जाति-भाषा के नाम पर नफरत कर रहे हैं। नफरत छोड़ो और भारत को जोड़ो। राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा था कि हिंदू हो या मुसलमान, राजा हो या किसान…सबका सम्मान करना चाहिए।’

इसे भी पढ़ें:  74वें गणतंत्र दिवस पर छावनी में तब्दील हुई दिल्ली



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल