Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत व दृढ़ता आवश्यक: राम कुमार

रा.व.मा.पा. बद्दी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
बद्दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य संसदीय सचिव (शहरी एवं नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व) राम कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत तथा अनेकता में एकता पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखड़ भारत की एकता को दर्शाया गया।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विजेता रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में कई कठिनाईयां आएंगी, इन विषम परिस्थितियों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि कठिन परिश्रम कर डटे रहना है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और दृढ़ता से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर तक पहंुचे है और उम्मीद है कि आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मोबाईल का उपयोग केवल ज्ञान के लिए करें ताकि वे ज्ञान उनके भविष्य को बेहतर बनाने सके।

इसे भी पढ़ें:  डॉ.सुरेन्द्र की दो पुस्तकों "अज्ञेय की रचना धर्मिता" और "अज्ञेय विचार और चिंतन" का किया गया विमोचन

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार निराश्रित बच्चों के साथ-साथ बेसहारा महिलाओं के सुख व आश्रय तक साथ निभाने जा रही है। वर्तमान सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में जहां हजारों बेसहारा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार वहन करेगी, वहीं सरकार इनके लिए 27 वर्ष तक पूरा खर्चा व्यय करेंगा तथा एक अभिभावक के रूप में उनकी परवरिश भी करेगी।

राम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन सरल बनाने के लिए उन तक कल्याणकारी योजनाएं पहंुचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बद्दी अस्पताल में शीघ्र ही रोगियों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बद्दी में स्थापित फार्मा उद्योगों में बनी दवाईयां निःशुल्क अस्पतालों में पहुंचाने पर भी कार्य किया जा रहा है ताकि गरीबों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि बद्दी को क्लीन ग्रीन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
राम कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें:  Army Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया 22 मार्च, 2024 तक ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 से

मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 5000 रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी की प्रधानाचार्य अंजू शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पार्षद तरसेम चैधरी, मोहन लाल, मनोनीत पार्षद रमन कौशल, मदन, राहुल अग्रवाल, एसएमसी प्रधान रामू, व्यापार मंडल के सचिव सुशील कौशल, अध्यक्ष मान सिंह, उपाध्यक्ष बेअंत ठाकुर, पूर्व प्रधान भाग सिंह कुण्डलस, अच्छर पाल, जसवंत राय कौशल, मनराज कुण्डलस, राम लाल ठाकुर, सुरेंद्र कौशल, संजीव कौशल, संजीव गुप्ता टीटू, सीएचटी राज ठाकुर, संजू रजनवाल, ईओ आर एस वर्मा, मो हमीद, सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा, जोगा राम, अवतार सिंह, राजीव कौशल दलवारा, देसराज, श्याम चौधरी, सचिन बंसल सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  कमलोग में कबीर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल