सोलन |
Indian Army Agniveer Bharti 2024: भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर ज़िला के युवाओं के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया आज से आरम्भ होकर 22 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 से आयोजित की जाएगी। कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर ज़िला के युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाईन करवाना होगा।
यह पंजीकरण वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2024 है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्तें वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।