Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इन देशों से आने वाले यात्रियों को नहीं भरना होगा ये फॉर्म

[ad_1]

Air Suvidha: भारत सरकार ने चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक, अब विदेश से आने वाले यात्रियों को एक सुविधा फॉर्म नहीं भरना होगा, लेकिन पहले की तरह एयरपोर्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 2 प्रतिशत रैंडम टेस्टिंग जारी रहेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशा-निर्देशों को अपडेट करने के संबंध में उड्डयन सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना को लेकर समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश को अपडेट करता रहा है।

इसे भी पढ़ें:  मरकाम का 23 में सरकार बनाने का दावा, नेताम बोले- रिजल्ट ही हमारा दावा

पत्र में कहा गया है कि लास्ट अपडेट के तहत कोरोना के खतरे को देखते हुए मंत्रालय ने कोविड टेस्टिंग और ‘एयर सुविधा’ (Air Suvidha) पोर्टल पर अपने स्वास्थ्य के संबंध में अपडेट देने को अनिवार्य किया गया था।

केंद्र सरकार ने इसलिए लिया ये फैसला

पत्र में ये भी कहा गया है कि पिछले 4 हफ्तों में देखा गया है कि चीन समेत कोरोना से जूझ रहे देशों से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग में कोरोना के केस में गिरावट देखी गई है। इस बीच, भारत में भी कोरोना के नए केस में गिरावट का सिलसिला जारी है। रोजाना पूरे देश में कोरोना के 100 से भी कम नए मामले आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  दिल्‍ली हाईकोर्ट ने मोबाइल पर वैक्‍सीन लगवाने वाली डॉयलर ट्यून पर केंद्र को लगाई फटकार

आंकड़ों को देखते हुए मंत्रालय विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए अपने दिशा निर्देश को अपडेट कर रहा है। चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म को भरना अनिवार्य था। मंत्रालय की ओर से अपडेट की गई गाइडलाइन 13 फरवरी सुबह से लागू हो जाएगी।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment