Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ठियोग में जेल से रिहा हुए व्यक्ति ने की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की डंडे से पीटकर हत्या

MURDER

शिमला ब्यूरो|
शिमला जिला के ठियोग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ब्लग में काम कर रही कार्यकर्ता की डंडों से पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की है, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र में थी। इसी दौरान आरोपी ने मौके पर पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी पता चलने के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया, लेकिन यहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले महीने की तेजधार हथियार से हमला करने के केस में तीन साल की सजा काट चुका है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी मुद्दे पर SFI कुलपति भवन के बाहर धरना प्रदर्शन

मृतक महिला की पहचान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना पत्नी बरिया राम निवासी गांव सांधल तहसील ठियोग के तौर पर हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पति चंडीगढ़ में टैक्सी चालक का काम करता है। वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई हैं।

वहीँ आरोपी की पहचान राजेश निवासी बलैंया टयाली के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी राजेश कुमार तेजधार हथियार से हमला करने के एक केस में तीन सजा काटकर 26 जनवरी को ही रिहा होकर आया था। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही हत्या से जुड़े तथ्यों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री स्कालरशिप योजना की शुरुआत, एबीवीपी के आंदोलन की जीत : आकाश नेगी

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ठियोग के ब्लग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस केस की गहनता से छानबीन कर रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment